दाखिल खारिज स्टेटस (Mutation Status) Check बिहार Online

Dakhil Kharij Status Bihar – दाखिल खारिज (Mutation) एक ऐसा प्रोसेस है जिसमे जमीन के मालिक का नाम रिकॉर्ड किया जाता है। जब कोई व्यक्ति भूमि खरीदता, बेचता है, या विरासत (पीढ़ी दर पीढ़ी) में लेता है, तो मालिक का नाम सरकारी रिकॉर्ड में रिकॉर्ड करना बहुत जरूरी होता है। 

सरकारी रिकॉर्ड में जमीन के मालिक का नाम रिकॉर्ड करने के लिए बिहार के नागरिको को Bihar Bhumi पोर्टल पर दाखिल खारिज के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद आपको दाखिल खारिज स्टेटस (Mutation Status) Check बिहार भूमि पर करना होगा। यदि आपकी एप्लीकेशन approve हो जाती है तो आपका नाम जमीन के मलिक के तोर पर रिकॉर्ड हो जाएगा।

Dakhil Kharij Status (Mutation) चेक करे

यदि आपने बिहार भूमि पोर्टल पर दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया है और अब चेक करना चाहते है कि आपकी एप्लीकेशन approve हुई है या नहीं, तो आप नीचे दिए स्टेप्स के जरिए दाखिल खारिज स्टेटस (Mutation Status) ऑनलाइन चेक कर सकते है। 

  • Mutation Status यानी दाखिल खारिज स्टेटस चेक करने के लिए हमे बिहार भूमि पोर्टल https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाना है। 
  • अब साइट के होम पेज पर नीचे “दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखें” बटन पर क्लिक करना है। 

  • क्लिक करने के बाद ही आपके लैपटॉप स्क्रीन पर APPLICATION STATUS OF MUTATION (म्युटेशन आवेदन की स्तिथि) का एक फॉर्म ओपन हो जाएगा। 
Dakhil Kharij Status

  • इस फॉर्म में आपको सबसे पहले अपने जिले, अंचल और वित्तीय वर्ष की जानकारी भरनी है। 
  • अब वित्तीय वर्ष के पास वाले ग्रीन कलर के Proceed बटन पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करने के बाद आपको आगे की जानकारी डालने या सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिल जाएगा। 
  • अब नीचे की तरफ आपको केस नंबर से खोजे, डीड नंबर से खोजे और मौजा से खोजे के ऑप्शन दिखाई देंगे। 
  • आपको इन तीनो में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। 
  • सुरक्षा कोड कम्पलीट करके सर्च करना है। 
  • अब फॉर्म के नीचे की तरफ स्क्रोल करने पर आपको म्युटेशन आवेदन की सूची दिखाई देगी। 
Dakhil Kharij Status Report

  • इस लिस्ट में Case No., Khata No., Plot No., Applicant Name,  Application Date और Status की जानकारी अवलेबल होगी। 
  • आपको अपना Applicant Name और प्लाट नंबर चेक करना है। 
  • फिर इसके सामने View सेक्शन में बने eye icon पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करने के बाद दाखिल खारिज स्टेटस (Mutation Status) रिपोर्ट आपके सामने ओपन हो जाएगी। 
Dakhil Kharij Status details

  • अगर आपकी एप्लीकेशन approved हो गई है तो case status में approved लिखा हुआ आएगा। 
  • अगर approved नहीं हुई है तो case status में Reject लिखा आएगा। 
  •  अब आपको side में बने printer option पर क्लिक करना है। 

  • क्लिक करने के बाद Mutation Status पीडीऍफ़ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगा।
  • आपको destination में save as PDF करना है और नीचे दिए Save बटन पर क्लिक करना है।
  • अब Mutation Status रिपोर्ट पीडीऍफ़ फॉर्मेट में आपके लैपटॉप या फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगी।

अगर आपको Mutation Status (दाखिल खारिज स्टेटस (Mutation Status) Check बिहार भूमि) चेक करने में कोई भी समस्या आती है तो आप [email protected] ईमेल आईडी पर ईमेल और और टोल फ्री नंबर 18003456215 पर कॉल कर सहायता ले सकते है।