बिहार भूमि पोर्टल एक ऐसा पोर्टल है जिस पर आपको अपनी भूमि से जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन मिल जाएगी। आप इस पोर्टल पर दाखिल खारिज के लिए आवेदन भी कर सकते है।
आवेदन करने के लिए आपके पास आपकी जमीन के सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। चलिए विस्तार से जानते है बिहार दाखिल खारिज Online Mutation Bihar आवेदन के बारे में।
बिहार दाखिल खारिज यानी Online Mutation Bihar कैसे आवेदन करे?
- दाखिल खारिज के लिए आपको बिहार भूमि आधिकारिक पोर्टल https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाना है।
- अब पोर्टल के होम पेज पर ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करें लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर Online Services Login का एक फॉर्म ओपन होगा।
- अगर आपका अकाउंट इस पोर्टल पर पहले से ही है तो आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर sign in पर क्लिक करना है।
- परन्तु अगर आप new user है तो आपको Registration पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने User Registration का एक फॉर्म आएगा।
- इस फॉर्म में आपको अपनी personal details और Address details भरनी है।
- लास्ट में Register Now बटन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आपका account Register होगा, आपके सामने ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन का एक फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- इस फॉर्म में आपको 6 सेक्शन “Applicants Details, Documents Details, Buyer Details, Seller Details, Plot Details और Documents Upload” में जानकारी भरनी है।
- Applicants Details में आपको आवेदक का पूरा नाम, आवेदक के अविभावक का नाम, आवेदक और अविभावक के बीच का रिलेशन, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर , प्रेजेंट एड्रेस और परमानेंट एड्रेस की जानकारी भरनी है।
- अब आपको Save and Next बटन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद Documents Details का सेक्शन आएगा।
- Documents Details में आपको Documents types, Document No., डेट, अमाउंट और Select DSRO/SRO की जानकारी भरकर Save and Next करना है।
- अब Buyer Details की जानकारी भरनी है।
- Buyer Details में आपको पहले Buyer type सेलेक्ट करना है।
- फिर नेम, गार्डियन नेम, रिलेशन, कास्ट, जेंडर, मोबाइल, एड्रेस और आधार की जानकारी भरकर नीचे लिखे Save and Next पर क्लिक करना है।
- ऐसे ही आपको Seller Details भरनी है और सेव एंड नेक्स्ट करना है।
- इसके बाद Plot Details में डिस्ट्रिक, सब डिवीज़न, सर्कल, हल्का और थाना मुजा की जानकारी भरनी है।
- फिर खाता नंबर, प्लाट नंबर/खसरा नंबर, transacted area(एकड़ और डेसिमल), chauhaddi north, chauhaddi east, chauhaddi west, और chauhaddi south की जानकारी भरनी है।
- अब save एंड next पर क्लिक करना है।
- लास्ट में आपको Documents details में सभी डाक्यूमेंट्स साइज 2 एमबी में अपलोड करने है।
- अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
- आपको ओटीपी डालकर वेरीफाई करना है।
- फिर Final Submit बटन पर क्लिक करके Submit कर देना है।
- सबमिट होने के बाद आपकी स्क्रीन पर वाद संख्या और एक रसीद आएगी।
- आपको इसे सम्भाल कर रखना है।
- क्योंकि वाद संख्या से ही आप आपने आवेदन की स्तिथि ट्रैक कर सकेंगे।
यदि आपको बिहार दाखिल खारिज Online Mutation Bihar आवेदन करने में कोई भी समस्या आती है तो आप टोल फ्री नंबर 18003456215 और [email protected] पर ईमेल कर सकते है।