Bhu Naksha Bihar – बिहार सरकार ने राज्य के नागरिको को जमीन से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन Available कराने के लिए भू नक्शा पोर्टल को लॉन्च किया है। Bhulekh Bihar पोर्टल पर आप अपनी जमीन का नक्शा और उससे जुड़ी जानकारी घर बैठे देख सकते है।
आप स्वंय भी नीचे दी जानकारी की हेल्प से अपने मोबाइल या लैपटॉप पर भूमि का नक्शा ऑनलाइन देख सकते है, डाउनलोड कर सकते और उसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं। चलिए जानते है Bhu Naksha Bihar – भू नक्शा बिहार कैसे देखें:-
How to View Online Bhu Naksha Bihar – भू नक्शा बिहार कैसे देखें?
अगर आप अपनी जमीन का भू नक्शा देखना चाहते है तो आपको नीचे दी जानकारी को स्टेप्स बाय स्टेप फॉलो करना है।
- बिहार भू नक्शा देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://bhunaksha.bihar.gov.in पर visit करना है।
- अब पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद, आपको “view map” पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक पेज ओपन होगा, जिसमे आपको लोकशन की जानकारी भरनी है।
- आपको भूमि का नक्शा देखने के लिए अपने ज़िला (District), उप-विभाग (Sub-Div), सर्किल (Circle), मौजा (Mouza), और शीट नंबर (Sheet No.) की जानकारी को भरना है।
- सभी जानकारी भरने के बाद, आपके सामने स्क्रीन पर भूमि का नक्शा ओपन हो जाएगा।
- अब आपको नक़्शे व मानचित्र में आपको अपने plot नंबर को सेलेक्ट करना है।
- जैसे ही आप प्लाट नंबर को सेलेक्ट करते है, उस प्लाट या जमीन की सारी जानकारी साइड में लिखे Plot Info के नीचे आ जाएगी।
- Plot Info Section के नीचे Report option में आपको LPM Report पर क्लिक करना है।
- LPM Report का मतलब है Land Parcel Mapping Report। यह एक दस्तावेज़ है जो आपकी जमीन या भूखंड की accurate informationऔर नक्शे को दिखता है।
- अब आपके सामने आपकी जमीन से जुड़ी LPM Report ओपन हो जाएगी।
- आप इस रिपोर्ट को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
- आप चाहे तो अपनी जमीन की LPM Report का प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं।
इस पोस्ट में हमने आपके प्रश्न “Bhu Naksha Bihar – भू नक्शा बिहार कैसे देखें?” के बारे में पूरी जानकारी दी है। उम्मीद है कि इस जानकारी की मदद से आप आसानी से अपनी जमीन या प्लॉट का भू नक्शा ऑनलाइन देख, डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे। यदि आपको इनफार्मेशन अच्छी लगी तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।